FEATURES

पूरी करें, अपनी हर जरूरत


पाएं 40 लाख रुपये (चुनिंदा स्थानों पर 50 लाख रुपये तक) तक का लोन, बिना किसी जमानत (कोलेटरल) के (लोन लेने के लिए जमानत या कोलेटरल लोन लेने के लिए एक जरूरी चीज है, जो लोन लेने वाले के पास होनी चाहिए ), गारंटर के ( गारंटर वह व्यक्ति होता है जो दूसरे के भुगतान की गारंटी देता है। यह गारंटर को -एंडोर्सर बन जाता है और डिफ़ॉल्ट की स्थिति में देनदारी चुकाता है।) या सिक्योरिटी के। इस लोन की रकम को किसी भी काम में जैसे बिजनेस में, बच्चों की पढ़ाई में या मकान बनवाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आसानी से लोन बैलेंस ट्रांसफर करें


कम EMI के लिए अपने मौजूदा बिज़नेस ग्रोथ लोन को HDFC बैंक में ट्रांसफर करें, और तमाम  फायदे पाएं।

  • मौजूदा लोन ट्रांसफर पर 15.75%* जितनी बेदह कम ब्याज दर ।

  • प्रोसेसिंग फीस 0.99% इतनी कम।

अपना लोन बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए, अभी अप्लाई  करें

ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा


यह बिना किसी सुरक्षा राशि के ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है। एक अलग चालू खाते में इसकी लिमिट सेट कर दी जाती है जो लोन की अवधि तक मासिक तौर पर मिलती रहती है। उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज का भुगतान करें।

  • ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा 5 लाख - 15 लाख* तक
  • कोई गारंटर नहीं ( गारंटर वह एक व्यक्ति होता है जो दूसरे के भुगतान की गारंटी देता है। यह गारंटर को एंडोर्सर बन जाता है और डिफ़ॉल्ट की स्थिति में यही देनदारी चुकाता है।) या सुरक्षा राशि नहीं

  • अवधि 12-48 महीने तक।

  • आकर्षक ब्याज दर

  • लिमिट तय होने के पहले 6 महीनों में कोई फोरक्लोज़र/ पार्ट क्लोज़र करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जल्द योग्यता की जांच और डिस्बर्सल


ऑनलाइन केवल 60 सेकंड में किसी भी शाखा में बिज़नेस ग्रोथ लोन के लिए अपनी योग्यता की जाँच करें। पिछले होम लोन, ऑटो लोन और क्रेडिट कार्ड के पुनर्भुगतान के आधार पर लोन वितरित किया जाएगा।

फ्लेक्सिबल अवधि


आप अपना लोन 12 से 48 महीने की अवधि में चुका सकते हैं।


सुविधाजनक उधार


अपने लोन से जुड़ी किसी भी मदद के लिए, आप एसएमएस, वेबचैट, क्लिक2टॉक और फोन बैंकिंग के माध्यम से हम तक पहुंच सकते हैं।

सुरक्षित रहें


मामूली प्रीमियम* का भुगतान करके और हमारे क्रेडिट प्रोटेक्ट के साथ अपने लोन को कवर करके अपने प्रियजनों का ख्याल रखें

  • योजना:

  • फायदे:

    • ग्राहक की मृत्यु होने पर लोन राशि का भुगतान करके परिवार की रक्षा करता है

    • लाइफ कवरेज - रखे हर फिक्र से दूर

    • लोन चुकाने के लिए अपनी बाकी जमा-पूंजी लगाने की  जरूरत  नहीं है

    • लागू कानूनों के अनुसार टैक्स लाभ

    • एक सुविधाजनक पैकेज - लोन + बीमा

  • सरकार की तय दरों पर सेवा कर (सर्विस टैक्स) और लागू सरचार्ज/सेस  लगाने के बाद प्रीमियम की कीमत  लोन राशि से घटाई जएगी।

  • ग्राहक की प्राकृतिक / आकस्मिक मृत्यु होने पर , ग्राहक / नॉमिनी पेमेंट प्रोटेक्शन बीमा ले सकता है, लोन की बकाया राशि पर कुल लोन राशि तक का बीमा हो सकता है

* बीमाकर्ताओं के नियम और शर्तें लागू होंगी। उपरोक्त उत्पाद HDFC Life Ins Co. Ltd. द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

ELIGIBILITY

FEES & CHARGES

DOCUMENTATION