ट्रैक्टर लोन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी होते हैँ?

आप इस लेख को पढ़ना शुरू कर चुके हैं, इसका मतलब यह हैँ कि आपने ट्रैक्टर लेने का मन बना लिया हैँ. ज़ाहिर सी बात हैँ कि आपने विभिन्न बैंक या दोस्तों से ट्रैक्टर के लिए मिलने वाले लोन के बारे में पूछा ही होगा. उनकी भी सलाह यही रही होगी कि सारे डाक्यूमेंट्स यानी दस्तावेज संभाल कर रख लीजिए. आखिर बैंक से ट्रैक्टर के लिए लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं? आइये हम सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

आधार कार्ड अब आपकी महत्वपूर्ण पहचान हैँ. अपने आधार कार्ड पर वही एड्रेस रखें, जो आपका घर हो. ट्रैक्टर लोन ही नहीं, आजकल किसी भी छोटी चीज के लिए आधार कार्ड ए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया हैँ.

इसके बाद ज़मीन से जुड़े कागज़ यानी दस्तावेज़ चेक कर लें. इसका मतलब हैँ ज़मीन के मालिकाना हक़ वाले डाक्यूमेंट्स. इसे खाता खतौनी या खाता खेसरा भी कहा जा हैँ. इस डॉक्यूमेंट में आपका नाम होना चाहिए. यह ध्यान रहे कि ज़मीन के डाक्यूमेंट्स बहुत पेचीदा होते हैं हैं. इनकी रसीद कटवाते रहें और कागज़ को अपडेट रखें.

साथ ही निवास प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक हैँ. यह डॉक्यूमेंट लोकल प्रशासन देती हैँ. इसमें सही गांव, वार्ड, मोहल्ला आदि का ज़िक्र रहता है. यह एक महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है.

आपके पास एक बैंक खाता भी होना चाहिए. इस बैंक खाते में पिछले छः महीने का बैंक स्टेटमेंट दर्ज़ होना चाहिए. इसका मतलब होता है कि खाता चालू है. ये डॉक्यूमेंट होना बहुत जरुरी है.

ट्रैक्टर के लिए लोन चाहिए तो एक डॉक्यूमेंट और चाहिए होगा: आपका फ़ोन नंबर. नंबर आप ही के नाम से होना चाहिए. स्मार्ट फ़ोन इस पूरी प्रक्रिया को बहुत सुविधाजनक बना दिया है.

इसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होगी. कोशिश करें कि फोटो हाल ही की हो.
​​​​​​​

तो अगर आपके पास ऊपर ज़िक्र किये गए सारे डाक्यूमेंट्स हैं तो आपको बैंक से लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. बैंक आम तौर पर इन डाक्यूमेंट्स से संतुष्ट हो जाते हैं.